नई दिल्ली. टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज बरिंदर सरां ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बरिंदर ने 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने गुरुवार (29 अगस्त) को क्रिकेट को अलविदा कहा. सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए 31 साल के बरिंदर ने कहा कि यह संन्सास लेने का ‘सही’ समय है. बरिंदर ने 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. फिर 2016 में भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.
बरिंदर सरां (Barinder Sran) ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं अपने सफर को कृतज्ञता के साथ देखता हूं. 2009 में मुक्केबाजी से क्रिकेट में आने के बाद इस खेल ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए. तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरे लिए भाग्यशाली बन गई. और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के रास्ते खुल गए. जिसका परिणाम 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च सम्मान के रूप में सामने आया.’ भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था. लेकिन मैं इसकी यादें हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा, मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया.’
स्टार खिलाड़ी फ्लॉप, सूर्यकुमार यादव भी नहीं खेल सके बड़ी पारी, टीम पर हार का खतरा मंडराया
जो रूट ने स्मिथ-विलियम्सन को छोड़ा पीछे, एलिस्टर कुक के बराबर पहुंचे, खतरे में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
बरिंदर सरां का क्रिकेट करियर
बरिंदर सरां ने छह वनडे इंटरनेशनल मैचों में सात विकेट जबकि दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट चटकाए. बरिंदर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले. और 2015 से 2019 के बीच 24 मैच में 18 विकेट चटकाए. उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला. उन्होंने 18 प्रथम श्रेणी मुकबलों में 47 विकेट चटकाने के अलावा 31 लिस्ट ए मैचों में 45 विकेट हासिल किए. टी20 के 48 मैच में उनके नाम 45 विकेट दर्ज हैं.
Tags: Team india
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 22:54 IST