-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

'जैसे इनके बाप का राज चल रहा हो' कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामले पर किस पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा?

Must read


नई दिल्ली: कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में देशभर में आक्रोश है. सीबीआई मामले की जांच में जुटी है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जिसमें टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हिस्सा लिया और अपना विरोध जताया. शत्रुघ्न सिन्हा ने विरोधियों के खिलाफ अपना गुस्सा जताया. उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘संदेशखाली नहीं भूलेंगे, इन लोगों ने बोला कि एक महिला सीएम होकर संदेशखाली में ऐसा काम करा रही है और वे ममता जी का इस्तीफा मांगते हैं, जैसे इनके बाप का राज चल रहा हो. इनका गुरूर देखिए, बोलते थे कि अबकी बार चार सौ पार. क्या बाजार से खरीदेंगे. चार सौ पार तो छोड़ दीजिए. 300 नहीं, 250 भी नहीं आ पाया.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ‘जो घटना हुई है, वो बहुत ही खराब है. मैं उस परिवार और डॉक्टर के साथ हूं. एक वक्त ऐसा था जब मैं भी डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन बन न सका. मेरे भाई भी डॉक्टर है. मैं डाक्टरों से अनुरोध करता हूं कि अगर कोई गरीब बीमार पड़ जाए, तो क्या डॉक्टर अपने-आप को माफ कर पाएंगे?’

शत्रुघ्न सिन्हा ने फर्जी खबरों को लेकर जताई चिंता
शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में कहा, ‘डॉक्टर अब सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं तो इसमें ममता जी क्या कर सकती हैं? यहां पर कितनी फेंक न्यूज चल रही है. वॉट्सएप यूनिर्सिटी पर चल रहा है कि पीड़िता के गले ही हड्डी टूट गई है.’ उन्होंने मामले में केंद्र सरकार की साजिश की ओर संकेत दिए और बोले, ‘कहीं इन सब के पीछे दिल्ली का तो काम नहीं है.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने की केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश
शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर संवेदनशील मामले पर राजनीति करने का आरोप मढ़ा और कहा, ‘नीति आयोग की मीटिंग में ममता जी को बोलने नहीं दिया गया था. बंगाल को पैसा नहीं दिया गया, तो उन्होंने सोचा कि ये लोग पैसा न मांग लें, इसलिए कहीं ध्यान भटकाने के लिए वॉट्सएप यूनिर्सिटी पर यह सब फैलाया तो नहीं जा रहा है? चारों तरफ प्रदर्शन हो रहा है. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से टीएमसी के सांसद हैं.

Tags: Shatrughan Sinha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article