4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

'इसे संभालकर रखना, मैं लेने आऊंगा', जब शाहरुख खान के पास सूट खरीदने के नहीं थे पैसे, इमोशनल कर देगा वीडियो

Must read


नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को अपना दीवाना बनाया है. खास बात है कि 90s में रिलीज हुई किंग खान की पहली फिल्म का नाम भी ‘दीवाना’ था. एक वीडियो पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें मनीष पॉल, किंग खान की  स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए नजर आ रहे हैं. मनीष पॉल ने बताया कि शाहरुख खान को दुकान में टंगा एक सूट पसंद आया था और उन्होंने दुकानदार से कहा कि इसे संभालकर रखना. वह अपनी पहली फिल्म करने के बाद सूट खरीदने आएंगे.

शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जो किसी अवॉर्ड फंक्शन का लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अनुष्का शर्मा के बगल में ऑडियंस सीट पर बैठे हुए हैं. मनीष पॉल उनके पास आते हैं और उन्हें उनकी ही जर्नी सुनाते हैं. मनीष पॉल कहते हैं, ‘एक लड़के ने दिल्ली से शुरुआत की. 1991 में बैगपैक किया, कॉन्फिडेंस, मजबूत इरादे और खूब सारे सपने लेकर आ गया मुंबई नगरी. उसने कहा जो करूंगा, अब यहीं करूंगा. उसने खूब स्ट्रगल और मेहनत की.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article