मुंबई
महाराष्ट्र में पिंपरी-चिंचवाड़ नगर पालिका और पुणे नगर पालिका ने अपने अंतर्गत आने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। रात 12 बजे से लागू हो चुका है और 27 अप्रैल तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नागपुर में नौ नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जबकि शनिवार को 328 नये मामले सामने आये थे। जिनमें मुंबई में सर्वाधिक 184 और पुणे में 78 मामले दर्ज हुये। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2100 के पार पहुंच गयी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 4000 के पार पहुंच चुका है, जिसे देखते हुए बचाव के हर संभव प्रयास किेये जा रहे हैं और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।