22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

हैवान बनी सौतेली मां! जहर देकर मासूमों को सुलाया, दोनों बच्चियों की मौत

Must read


हाइलाइट्स

बिजनौर में सौतेली मां ने अपनी दो बेटियों को जहर देकर मार डालापिता ने 2 साल पहले प्रेम विवाह कर पहली पत्नी को छोड़ दिया था

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में सौतेली मां ने अपनी दो बेटियों को जहर देकर मार डाला. पिता ने 2 साल पहले प्रेम विवाह कर पहली पत्नी को छोड़ दिया था. पहली पत्नी से दो बच्चियां और एक बेटे को दादा पाल रहे थे. बुधवार को दादा मुरादाबाद गए थे. बच्चे यहां सौतेली मां के घर खेलने चली गई.  जिसके बाद सौतेली मां ने बच्चियों को जहर देकर मार डाला. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई.

बता दें घटना बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के गांव अकबरपुर तिगरी की है. गांव अकबरपुर तिगरी निवासी फरमान का निकाह दिलशान से 10 साल पहले हुआ था. पहली शादी से दो पुत्रियां एक पुत्र हैं. 2 साल पहले फरमान ने दिलशान को तलाक देकर गांव की ही नाजरीन से निकाह कर लिया था. जिससे एक बच्चा है. पत्नी को छोड़ने के बाद फरमान अलग रहने लगा और पहली पत्नी के बच्चों को दादा नसरुद्दीन पाल कर रहे थे. बुधवार को फरमान अपने पिता को दवाई दिलाने मुरादाबाद गया था. बच्चियों की सौतेली मां के पास खेलने गई. रात के समय नाजरीन ने दोनों बच्चियों को जहर दे दिया. बच्चों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. बच्चों को जहर देकर मारने की खबर गांव में फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सौतेली मां और पिता को हिरासत में ले लिया.

पूरे मामले में एसपी अभिषेक झा ने बताया कि हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर तिगरी गांव में पुलिस को सूचना मिली कि दो बच्चियों को जहर खिलाने से उनकी मौत हो गई है. मौके पर पुलिस पहुंची तो सूचना मिली कि उनके फादर की दूसरी शादी हुई है. बच्चियां दादा के साथ दूसरे घर में रहती थीं. बच्चे अपनी सौतेली मां के पास खेलने गई थी. वहां पर कुछ हुआ है. 1 घंटे के बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई.  अस्पताल ले जाया जा रहा था. बाद में खबर मिली कि उनकी मौत हो गई. बच्चियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी सौतेली मां और पिता ने जहर दिया है. उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 11:23 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article