8.7 C
Munich
Friday, November 1, 2024

सीएम नीतीश का अधिकारियों को निर्देश, कोरोना संक्रमण प्रभावित बिहार के हर जिलों के हर घर की जांच हो

Must read

पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावित जिलों में प्रभावी स्क्रीनिंग कराएं। कोरोना का चेन तोड़ने के लिए घर-घर जांच जरूरी है। कहा कि संदिग्ध मरीजों के संपर्क वाले क्षेत्रों में गहन रूप से ट्र्रेंसग, र्टेंस्टग एवं ट्र्रैंकग कराएं। कोरोना संक्रमण की चेन तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा कर रहे थे। सीएम नीतीश ने कहा कि रबी फसल की कटाई हो रही है। गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है। निर्देश दिया कि पैक्सों के माध्यम से शुरू हुई गेंहू की खरीद के कार्य ठीक ढंग से कराएं, ताकि किसानों को कोई कठिनाई न हो। किसानों को फसल का उचित मूल्य निर्धारित समय सीमा के अंदर दिलाना सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने रोजगार सृजन की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि मजदूरों को कठिनाई न हो। गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय मजदूरों का उपयोग किया जाए। विभागों के प्रधान सचिव और सचिव खुद इसकी मॉनिर्टंरग करें और इंजीनियर एवं श्रमिकों को प्रेरित भी करते रहें। सात निश्चय के कार्यक्रम हर घर नल का जल, पक्की गली-नालियां तथा शौचालय का निर्माण, जल-जीवन-हरियाली व मनरेगा के अंतर्गत तालाबों व पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से शुरू कराएं। स्टैंडर्ड ऑपर्रेंटग प्रोसीजर का पालन करें। सोशल डिस्र्टेंंसग, सेनिटाइजेशन कराने के साथ कार्य स्थल पर जरूरी सुविधाओं व सुरक्षा का ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव, वित्त विभाग को निर्देश दिया कि रोजगार सृजन वाली योजनाओं के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाए। जिन्हें भी संक्रमण की थोड़ी भी आशंका हो तो वे जांच केंद्र पर जाएं। इससे उनके परिवार व आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे। जो लोग बिहार से या देश से बाहर की यात्रा कर आए हैं, वे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article