-5.5 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

Independence Day GK: भारत की आजादी के लिए क्‍यों चुनी गई 15 अगस्‍त की तारीख?

Must read


Independence Day 2024 GK Quiz, General knowledge: देश अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी से जुड़े बहुत सारे दिलचस्‍प किस्‍से व कहानियां हैं. बहुत सारी बातें ऐसी हैं, जो काफी कम लोगों को पता है. ऐसा ही एक सवाल है कि आखिर 15 अगस्‍त को ही भारत को आजादी दी गई और किसने किया था इस तारीख चुनाव? तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.

भारत को आजाद करने के लिए 15 अगस्त की तारीख क्यों चुनी गई?
उत्‍तर- भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख का चुनाव इसलिए किया गया, क्योंकि इसी दिन जापान के सहयोगी बलों के आत्मसमर्पण की दूसरी सालगिरह थी. इस तारीख का चुनाव लॉर्ड माउंटबेटन ने किया था.

अंग्रेजों ने भारत पर कितने वर्षों तक शासन किया?
उत्‍तर- अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 वर्षों तक शासन किया.

जलियांवाला बांग हत्‍याकांड कब हुआ था?
उत्‍तर- 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हुआ था.

गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए कब चले थे और कब डांडी पहुंचे थे?
उत्‍तर- 12 मार्च 1930 को चले थे और 5 अप्रैल 1930 को पहुंचे थे.

भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था?
उत्‍तर- 8 अगस्‍त 1942 को.

गांधी इरविन समझौता कब हुआ था?
उत्‍तर-5 मार्च 1931 को.

साइमन कमीशन कब भारत आया था?
उत्‍तर-1927 में.

भारत छोड़ो प्रस्‍ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कहां कैद किया गया था?
उत्‍तर-आगा खां पैलेस में.

वह क्रांतिकारी कौन था, जो बाद में महान योगी बन गया?
उत्‍तर- अरविन्‍द घोष

Independence Day Quiz: भारत के अलावा 15 अगस्‍त को कौन-कौन देश हुए थे आजाद?

मुस्‍लिम लीग ने सबसे पहले किस वर्ष में मुसलमानों के लिए अलग देश बनाने की मांग की थी?
उत्‍तर- 1940 में.

Tags: 75th Independence Day, Independence day, UPPSC, Upsc exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article