4.3 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

श्रीलंका दौरा खत्म… टीम इंडिया की अगली सीरीज किस टीम से? कब खेले जाएंगे मैच

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवा दी है. इस दौरे पर टी20 सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में मेजबानों का सफाया किया. वनडे में टीम इंडिया ने कई प्रयोग किए जो असफल रहे. भारतीय धुरंधर मेजबान टीम के स्पिन अटैक के सामने सरेंडर करते हुए नजर आए. टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम की यह पहली सीरीज थी. श्रीलंका के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

भारतीय टीम अब इस साल वनडे मैच नहीं खेलेगी. भारत और बांग्लादेश (IND vs SL) के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से होगा. टेस्ट के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला टी20 मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा.

डिस्क्वालीफाई होने के बाद भी नहीं टूटी है देश की बेटी… पहला रिएक्शन देखकर आप भी कहेंगे- विनेश तुम पर नाज है

Meerabai Chanu Highlights: मीराबाई चानू का लगातार दूसरे ओलंपिक मेडल का सपना टूटा, चौथे स्थान पर रहीं

न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अपने घर में बांग्लादेश से सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. कीवी टीम भारत के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं 28 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 5 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

भारत को साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है
न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के पेस अटैक के अगुआ जसप्रीत बुमराह की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी होगी. भारतीय टीम को अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article