-4.4 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

'गुज्जर' दोस्त ने धर्मेंद्र को दिया वो अनमोल तोहफा, जिसे पाते ही सुध-बुध खो बैठे थे ही-मैन

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी फिल्मों के साथ हेमा मालिनी के साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड के ही-मैन अक्सर अपने पुराने किस्सों को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को गुदगुदाते रहते हैं. 4 अगस्त यानी रविवार को फ्रेंडशिप डे है. दोस्ती के इस खास दिन से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी ‘गुज्जर’ दोस्त द्वारा दिए गए उस खास तोहफे को याद किया, जो उन्हें मिला था.

धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों के साथ ही अपने अंदाज से भी दर्शकों के दिलों पर सालों राज किया. सोशल मीडिया पर एक्टिव धर्मेंद्र ने अपने दोस्त से जुड़े एक किस्से को शेयर किया, जिसको पढ़कर फैंस गदगद हो रहे हैं और उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं.

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने दिल्ली के ‘गुज्जर’ दोस्त से मिले तोहफे से जुड़ी कहानी बताई है. तस्वीर में वह दो बछड़ों के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्हें वो चारा खिला रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, मुझे गायों की यह नस्ल न केवल उनके दूध के लिए बल्कि उनके सुंदर रूप के लिए भी बेहद पसंद है. मेरे दिल्ली के एक गुज्जर दोस्त ने इसे गिफ्ट में दिया था.’

धर्मेंद्र का पोस्ट.

इससे पहले, एक्टर ने अपने फार्महाउस से एक गाय की पोस्ट की थी, जिसको हाल ही में बछिया हुई है. उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘दोस्तों, हम किसान पहले बछड़ा मांगते थे… ट्रैक्टर आ गए… अब हम बछिया के लिए दुआएं मांगते हैं… मुझे एक प्यारी बछिया का आशीर्वाद मिला है.’

वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें अब से पहले फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने शाहिद कपूर के दादा का किरदार निभाया था.वह जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे. इसमें अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार शामिल हैं. यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

इनके अलावा, धर्मेंद्र करण जौहर निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. इस फिल्म में वह शबाना आजमी के किरदार के प्रेमी बने. उनके किसिंग सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी. फिल्म ने दुनिया भर में 357.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

Tags: Dharmendra, Friendship Day



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article