-1.3 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

गुजरात में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में टूटकर बरसेंगे मेघ

Must read


Gujarat Weather Update: गुजरात में एकबार फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर जोरदार बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में 6 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। खासकर गुजरात रीजन के जिलों पर ज्यादा असर दिखाई देगा। इस रिपोर्ट में जानें किल जिलों में होगी भारी से ज्यादा भारी बारिश…

अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात रीजन के बनासकांठा, साबरकांठा, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात रीजन के ही पाटन, मेहसाणा, सूरत, डांग और तापी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

IMD की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, अमरेली, भावनगर और भरूच जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात रीजन के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली और सौराष्ट्र-कच्छ के सभी जिलों सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ और दीव में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article