नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का अहम मुकाबला खेला जाना है. पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा था. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गया था. दूसरे वनडे में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत का प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका का प्लेइंग XI
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टाई खेलने के बाद भारत और श्रीलंका दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी. टाई होने की वजह से इस वक्त सीरीज में दोनों टीमें 0-0 पर है. जो भी टीम यहां जीत हासिल करेगी वो 1-0 की बढ़त बनाएगी. उसके पास अगला मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करने का मौका होगा.
Tags: India Vs Sri lanka, India vs Srilanka
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 14:12 IST