32.3 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

17 रन पर आखिरी 6 विकेट गंवाकर संकट में घिरी टीम, 20 दिन पहले ही भारत को हराया था

Must read


नई दिल्ली. टेस्ट मैच में क्रिकेट कब करवट बदल ले कहा नहीं जा सकता. जिम्बाब्वे के साथ भी यही हुआ. आयरलैंड के खिलाफ मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही जिम्बाब्वे की टीम अचानक विकेटों के पतझड़ में घिर गई. नतीजा यह हुआ कि जो टीम एक टीम जो 4 विकेट पर 193 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, वह 210 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 17 रन जोड़कर गंवा दिए.

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच गुरुवार को टेस्ट मैच शुरू हुआ. यह मैच बेलफास्ट में खेला जा रहा है. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. एक समय लगा कि उसका फैसला गलत है क्योंकि जिम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 193 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि जिम्बाब्वे 350 या फिर 400 रन का स्कोर खड़ा कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

राहुल द्रविड़ के बेटे समित को पहला कॉन्ट्रैक्ट, जानें कितने रुपए मिले, प्रसिद्ध कृष्णा को दोगुनी कीमत

जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी 6 विकेट 17 रन पर गंवाकर आयरलैंड को एडवांटेज दे दिया. जिम्बाब्वे की ओर से इस मैच में सबसे अधिक रन ओपनर प्रिंस मसवारे ने बनाए. उन्होंने 74 रन की पारी खेली. दूसरे ओपनर जॉयलॉर्ड गुम्बी ने 49 रन बनाए. सॉन विलियम्स ने 35 रन की पारी खेली. आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी और एंडी मैकब्राइन ने 3-3 विकेट झटके.

जिम्बाब्वे ने इस मैच में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू कराया. इनमें ओपनर जॉयलॉर्ड के अलावा ब्रायन बेनेट और क्लाइव मडांडे शामिल हैं. जॉयलॉर्ड अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी बनाने से एक रन से चूक गए. विकेटकीपर मडांडे खाता भी नहीं खोल सके. ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट ने 8 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम ने 20 दिन पहले भारत को टी20 मैच में हराया था. उस मैच में ब्रायन बेनेट और क्लाइव मडांडे दोनों ही खेल रहे थे.

Tags: India vs Zimbabwe, Ireland cricket, Test cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article