-4.2 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

सरयू पर आरती न कर पाने से नाराज हुआ पंडा समाज, कहा- सीएम योगी से करेंगे शिकायत

Must read


अयोध्या:  भगवान राम की नगरी अयोध्या में जिला प्रशासन का तुगलकी फरमान जारी हुआ है. रामलला के नगरी में सरयू की तीन अलग अलग  आरती प्रतिदिन होती है. इसमें प्रमुख रूप से आरती अंजनैय सेवा समिति के द्वारा कराई जाती है. इसके अलावा पूर्व सांसद लल्लू सिंह की भी सरयू आरती प्रतिदिन होती है. कई दशकों से पंडा और पुरोहित समाज के लोग भी सरयू आरती करते आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने पंडा पुरोहित समाज के द्वारा संचालित सरयू आरती पर प्रतिबंध लगा दिया है.

कई दशकों से संचालित पंडा पुरोहित समाज की आरती पर रोक लगाए जाने के बाद लोग आक्रोशित हैं. पंडा समाज का कहना है कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिला प्रशासन के उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराएंगे. तीन अलग-अलग संचालित सरयू आरती में मात्र पंडा पुरोहित समाज की आरती पर ही जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है. आरोप लगाते हुए पंडा समाज ने कहा कि पुलिस के जरिए हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है. कल देर शाम सरयू आरती के लिए लगाए गए अस्थाई गेट को भी प्रशासन के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. पंडा समाज अनशन के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर शिकायत दर्ज करने की बात कहता नजर आ रहा है.

सीएम योगी से शिकायत करेगा पंडा समाज
सरयू नृत्य आरती सेवा समिति के अध्यक्ष पप्पू पांडे ने कहा कि कई वर्षों से हम लोग यहां पर आरती करते आ रहे हैं. लेकिन, अचानक जिला प्रशासन ने आरती को बंद करने का फरमान जारी कर दिया. हम लोग काफी भयभीत हैं. जल्द ही हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. हमें आश्वासन नहीं मिला तो हम आमरण अनशन भी करेंगे. क्योंकि, अयोध्या में और जगह पर आरती होती है, उसे नहीं रोका गया. सिर्फ हमारी आरती को प्रशासन ने जबरन रोक दिया है.

विवाद पर अयोध्या कमिश्नर का बयान
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि सरयू आरती स्थल पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. कुछ लोग अनाधिकृत रूप से लोग आरती की परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं, जो ठीक बात नहीं है. यहां परमानेंट व्यवस्था नहीं क्रिएट कर सकते है. यह पब्लिक के लिए है. सरयू घाट पर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत आरती होती रहती है. लेकिन, अगर कोई आरती करना चाह रहा है तो वह स्वतंत्र है. लेकिन वहां कोई परमानेंट व्यवस्था अपनी देखरेख में कोई आरती कराए यह ठीक नहीं है. इसे लेकर जिला प्रशासन जांच करने के लिए कहा गया है.

Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir ayodhya, Saryu Aarti



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article