10.6 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

…तो राहुल के साथ आएंगे नवीन पटनायक? विपक्षी स्टाइल में BJD MPs ने क्यों किया संसद से वॉकआउट

Must read


ऐप पर पढ़ें

संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन (बुधवार को) हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी इंडिया गठबंधन ने आज (मंगलवार को) पेश हुए बजट के ‘भेदभावपूर्ण बजट’ करार दिया है। लोकसभा में बजट पेश होने के बाद इंडिया गठबंधन के दलों ने एक बैठक कर संसद में इसका विरोध करने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “इस साल के केंद्रीय बजट ने देश के बजट की अवधारणा को खत्म कर दिया है और अधिकांश राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। इसलिए इसका विरोध कैसे किया जाए, इस पर इंडिया अलायंस के दलों ने चर्चा की है।”

माना जा रहा है कि बुधवार को संसद के दोनों सत्रों में इंडिया घटक के सभी दलों के सांसद केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। उधर, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी बीजू जनता दल (BJD) के चीफ नवीन पटनायक ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट को ‘ओडिशा विरोधी’ करार दिया और दावा किया कि केंद्र ने राज्य की वास्तविक चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया है, जबकि चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के लिए कई वादे किए गए थे। बड़ी बात यह है कि जब वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रही थीं, तभी बीजू जनता दल के सभी 9 सांसदों ने संसद से वॉक आउट कर दिया।

बीजद के उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रसन्ना आचार्य ने आरोप लगाया कि केंद्र ने आंध्र प्रदेश की पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने की घोषणा कर ओडिशा की वाजिब चिंताओं को नजर अंदाज किया है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि पोलावरम सिंचाई परियोजना पूरी होने से ओडिशा के आदिवासी बहुल मल्कानगिरी जिले में एक बड़ा भूभाग जलमग्न हो जाएगा। आचार्य ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘ फैसला भेदभावपूर्ण है। यह दिखाता है कि सरकार भाजपा की सहयोगी द्वारा शासित आंध्र प्रदेश के पक्ष में फैसले कर रही है। क्योंकि भाजपा सरकार उसके सदस्यों के समर्थन पर टिकी है।’’

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी मोदी सरकार के बजट र तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के कल्याण के लिए नहीं बल्कि सरकार बचाने के लिए बजट बनाया गया है। उन्होंने कहा, “पिछले दस सालों में बजट से आम आदमी, किसान, छात्रों को क्या मिला? पहले सिर्फ एक राज्य गुजरात के लिए बजट बनता था, अब इसमें दो और राज्य जुड़ गए हैं…पहली बार मैंने देखा है कि देश के कल्याण के लिए नहीं बल्कि सरकार बचाने के लिए बजट बनाया गया है।” बता दें कि आज के बजट में मोदी सरकार को समर्थन दे रही दो पार्टियों टीडीपी और जेडीयू को खुश करने के लिए उनके शासित राज्यों के लिए कई हजार करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है।

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे “कुर्सी बचाओ बजट” कहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुर्सी बचाओ” बजट। सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे। मित्रों को खुश करना: AA को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं। कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछला बजट।”

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी जेडीयू के 12 सांसदों और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के 16 सांसदों के समर्थन से केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बन सकी है और उसी के समर्थन पर टिकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवीन पटनायक अब विपक्षी गठबंधन की उस मुहिम में शामिल हो सकते हैं, जिसके जरिए विपक्षी दल मोदी सरकार पर हल्ला बोलने वाले हैं। पटनायक ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसके संकेत दे दिए हैं। बड़ी बात ये है कि पटनायक पिछले 10 साल तक राज्यसभा में हरेक बिल को पारित कराने में मोदी सरकार के तारणहार बने हुए थे।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article