नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 विश्व कप खिताब जीता. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को पराजित कर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया को विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर आईसीसी की ओर से लगभग 20 करोड़ इनामी राशि मिली. स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया पर बीसीसीआई ने 125 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया. अब महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने 4 खिलाड़ियों के लिए खजाना लुटा दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 11 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.
यह घोषणा मुंबई में विधान भवन में की गई जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया. शिंदे ने अपने भाषण में विश्व कप में टीम की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर मिली जीत के अलावा सूर्यकुमार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में लिए गए शानदार कैच की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री ने सहयोगी टीम के सदस्य पारस म्हाम्ब्रे और अरूण कनाडे के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
विराट- रोहित ऐसा करेंगे, इसका अंदेशा नहीं था… बॉलिंग कोच बोले- हमें टी20 के लिए अब नई टीम तैयार करनी होगी
IND vs ZIM: हरारे में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? अब तक कितने मैच जीते, कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए सबकुछ
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे. पवार ने कहा, ‘रोहत शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब नहीं खेलेंगे. लेकिन जब भी हम एक टी20 मैच देखेंगे, हम हमेशा आपको और आपकी टीम की उपलब्धियों को याद रखेंगे.’फडनवीस ने रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका नाम अब हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में लिखा जाएगा.
बकौल फडनवीस, ‘रोहित ने हमें एक ही दिन में अच्छी और बुरी खबर दोनों दीं. उन्होंने टी20 विश्व कप जीता लेकिन साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में संन्यास की घोषणा भी कर दी. उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए लिखा जा चुका है.’ रोहित ने कहा कि फाइनल में टीम प्रयास से जीत मिली. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे कहा कि इस तरह का आयोजन विधान भवन परिसर में कभी नहीं किया गया है. इतने लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट विश्व कप भारत लाकर सपना सच हो गया. यह टीम प्रयास था.’ रोहित ने मजाक करते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से टीम प्रयास था. सूर्या ने सभी को कहा कि वह भाग्यशाली रहे कि गेंद उनके हाथ में आ गई. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मैं उसे अगले मैच में बाहर बिठा देता.’ सूर्या ने मैच के आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लपककर मैच का पासा ही पलट दिया.
Tags: Rohit sharma, Shivam Dube, Suryakumar Yadav, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:51 IST