सनन्दन उपाध्याय/बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई मामूली बारिश ने बलिया नगर पालिका की पूरी पोल खोल कर रख दी है. सालों से प्रयास कर रहा नगर पालिका आज तक एक जल जमाव की समस्या पर सफलता नहीं पा सका है. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार से नगर पालिका की जनता गंदे नाले के पानी में आने-जाने को मजबूर नजर आ रही है.
‘बड़ी अजीबो-गरीब बलिया की नगर पालिका है साहब! जरा इसके याददाश्त को देखिए अन्य दिनों में नहीं बल्कि बरसात में नाली सफाई की अक्सर याद आ जाती है और नाली के कचरे को सड़क पर सफाई के दौरान रखना और बारिश के दौरान पुनः कचरा नाली में चला जाता है. यहां सुबह बलिया, शाम बलिया जब देखो तब बलिया में जाम रहता है’.
नगर पालिका के सभासद बोले
बलिया नगर पालिका के सभासद अमित दुबे ने बताया कि उनका विभाग किसी भी काम को गंभीरता से नहीं लेता है. इस वजह से थोड़ी सी बरसात में ही शहर की दुर्दशा होने लगती है.
नगर पालिका में जल जमाव
नगर पालिका के लोगों ने लोकल 18 को बताया कि नगर पालिका विकास के दावे तो तमाम करती है, लेकिन एक छोटी सी बरसात होते ही सारे दावे फेल हो जाते हैं. बलिया में लाखों की लागत से सीवर बनाया गया, जिसकी लापरवाही अब जनता पर भारी पड़ रही है. सरकार के हर योजना पर नगर पालिका पूरी तरह से पलीता लगा देती है. ये कहानी सालों से चली आ रही है. यहां के लोगों के लिए समस्या गंभीर बन जाती है. लोगों ने बताया कि नगर पालिका की वजह से यहां का मेन चौक भी पानी से लबालब हो गया है.
जिम्मेदार अधिकारी हैं बेखबर
थोड़ी सी बरसात से पूरा शहर जल जमाव की स्थिति से जूझने लगा है. जहां शहर का मुख्य बाजार, कलेक्ट्रेट, थाना कोतवाली, जापलीनगंज, सतीश चंद्र कॉलेज चौराहा (NH31 की मुख्य सड़क), बिशुनीपुर, ट्रेजरी के पीछे, मॉडल तहसील से पुलिस लाइन तक, कदम चौराहा, एनसीसी तिराहा जैसे अनेकों क्षेत्र वर्तमान में तालाब में तब्दील हो चुके हैं.
अधिकारी नहीं उठ रहा फोन
इस पूरे प्रकरण पर जब लोकल 18 की टीम बलिया नगर पालिका ईओ सुभाष कुमार से बात करने का प्रयास किया की, तो कई बार फोन करने के बावजूद भी रिसीव नहीं किया गया. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही कुंभकरणीय नींद में हैं तो समस्या का समाधान कैसे होगा ? ऐसे में नगर पालिका के लोग लबालब पानी में आने जाने को मजबूर हैं.
Tags: Ballia news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:35 IST