नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से आखिरी बॉल तक चले रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 विश्व कप फाइनल में हराया. वो कभी ना भूल पाने वाला लम्हा है. इस मैच को देखने वालों के जहन में भारत के जीत का पल हमेशा ही ताजा रहेंगे. इसके लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ से भावनाएं व्यक्त की गई. टीम इंडिया की जीत पर हर एक भारतीय फैन भावुक था. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा रोहित शर्मा के टीम की जीत के बाद खुद को रोने से रोक नहीं पाया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. साल 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. तब से हर बार भारतीय टीम को खिताब जीतने का दावेदार माना जाता रहा लेकिन टीम कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. अब 17 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतकर तमाम फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. 176 रन बनाने के बाद भारत ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के दम पर 169 रन पर साउथ अफ्रीका को रोका था.