-3.3 C
Munich
Friday, December 27, 2024

एसएससी सीपीओ आंसर की जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड

Must read


SSC CPO Answer Key 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CPO 2024 की आंसर की और रिस्पॉन्सशीट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा एसएससी सीपीओ परीक्षा 27, 28 और 29 जून 2024 को आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads के माध्यम से भी SSC CPO 2024 की आंसर की चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी आंसर की देख सकते हैं. एसएससी द्वारा भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या 4187 है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के लिए 4001 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 125 दिल्ली पुलिस में पुरुष सब इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए और 61 दिल्ली पुलिस में महिला एसआई उम्मीदवारों के लिए हैं.

एसएससी सीपीओ टियर 1 की आंसर की अभी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के पास इससे संबंधित कोई भी आपत्तियां हो, तो 100 रुपये का भुगतान करके अपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

SSC CPO Answer Key 2024 ऐसे करें चेक
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां SSC CPO Answer Key 2024 लिखा हो.
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आंसर की डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

एसएससी सीपीओ में ऐसे होता है चयन
एसएससी सीपीओ 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण में उम्मीदवारों को एक वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा देनी होती है. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) शामिल हैं. वर्णनात्मक विश्लेषण (पेपर 2) तीसरा चरण है. एक बार जब उम्मीदवार इस लेवल को पास कर लेता है, तो उन्हें राज्य या केंद्र सरकार के अस्पतालों के मेडिकल ऑफिसर्स या CAPF के लोगों द्वारा मेडिकल टेस्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें…
JEECUP 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस Direct Link से करें चेक, यहां देखें पूरी डिटेल
ESIC में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, बस करना होगा ये काम, 121000 होगी मंथली सैलरी

Tags: Answer Keys, SSC exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article