नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप में शानदार कामयाबी पर पूरा देश झूम रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पिछली बार इसे हासिल करने से चूक गए थे. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने वाली रोहित शर्मा की टीम ने इस बार खिताब अपने नाम किया. यादगार जीत के बाद कप्तान ने साथियों के साथ मिलकर कोच द्रविड़ को उठाया और हवा में कई बार उठाकर उनको कभी ना भूलने वाली विदाई दी.
आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना सिक्का जमाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को नजदीकी मुकाबले में 7 रन से मात दी. भारत ने टॉस जीतने के बाद विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका को भारत ने 169 रन पर रोक दिया.
This moment is sure to make every Indian smile!
Watch #TeamIndia & head coach #RahulDravid ‘Barbados ka gunda’ bossing the celebrations after India’s thrilling victory.
Tune in to watch the entire celebrations, all day long, TODAY, only on Star Sports Network pic.twitter.com/QaohUrLIMC
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 30, 2024