0.4 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

डायरेक्टर ने किया रिजेक्ट, रो पड़े पंचम दा, चंद दिनों की मोहलत में बनाया अटूट रिकॉर्ड

Must read


07

एक हफ्ते बाद फिर विधु पंचम दा से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें उनसे एक हफ्ते का और टाइम मांग लिया. धीरे-धीरे दूसरा सप्ताह भी गुजर गया. विधु फिर पहुंचे और इस पर पचंम दा ने कहा, बैठे विधु और ये धुन सुनो. उन्होंने ‘कुछ न कहो ,कुछ भी न कहो’ गाने का पहला नोट जैसे ही लगाया विधु उछल पड़े और वह हंसते हुए कहा, वाह पंचम दा आपने कमाल कर दिया आपने मुझे यही चाहिए था. इसके बाद पंचम दा ने एक के एक नोट निकालते गए. एक करके विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के सारे गीत सुनाए, जिसे सुनकर विधु अवाक रहे गए थे. आखिर में पंचम दा ने वो कर दिया जिसे आज भी दुनिया याद करती हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article