साउथ अफ्रीका और भारत शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगे.भारत की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया है.साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का मुकाबला शनिवार को एडेन मारक्रम के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीकी टीम से होना है. जो यह मैच अपने नाम करेगी वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी जीत लेगा. साउथ अफ्रीका की टीम यूं तो चोकर्स के नाम से दुनिया भर में बदनाम है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर अफ्रीकी खिलाड़ी अहम मौकों पर आकर चोक कर जाते हैं और जीता हुआ मैच भी गंवा देते हैं. बीते 10 सालों में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह टीम भी लगातार नॉकआउट स्टेज पर पहुंचने के बावजूद खिताब जीतने से चूकती हुई नजर आई है. साउथ अफ्रीका 32 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोई भी किसी से ज्यादा पीछे नजर नहीं आता.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी हैं. दोनों टीमें अब तक खेले सभी आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैं. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा अफ्रीका के मुकाबले कुछ मजबूत जरूर नजर आता है. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में कुल छह मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने चार और साउथ अफ्रीका ने दो मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड हिटमैन को टेंशन जरूर दे सकता है.
यह भी पढ़ें:- IND-SA फाइनल से पहले टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द, खिलाड़ियों ने नेट्स से बनाई दूरी, दिलचस्प है वजह
साउथ अफ्रीका की टीम इस फॉर्मेट में कहीं से भी भारत से कमजोर नजर नहीं आती है. दोनों टीमों ने कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच का नतीजा नहीं आ सका था. साउथ अफ्रीका किसी भी वक्त भारत को क्रिकेट मैच में दिन में तारे दिखाने का दम रखता है. कई मौकों पर वो ये साबित भी कर चुके हैं. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे.
Tags: Aiden Markram, Icc T20 world cup, Ind vs sa, India vs South Africa, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 19:50 IST