20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

'कौन हैं कंगना, सुंदर हैं क्या?', अन्नू कपूर के बयान पर 'क्वीन' का आया जवाब, बोलीं- 'पावरफुल महिला से नफरत..'

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने हाल ही में कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर बयान दिया था. पहले तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि वह कंगना रनौत को नहीं जानते हैं. इसके अलावा अन्नू कपूर ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ वाली घटना को लेकर और भी ऐसी बातें कह दीं, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल भी रास नहीं आई. अब इस मामले में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अन्नू कपूर को करारा जवाब दिया है.

कगंना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर अन्नू कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप अन्नू कपूरजी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं. अगर वह सुंदर है, तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह पावरफुल है, तो उससे और भी अधिक नफरत करते हैं? क्या यह सच है?. मालूम हो कि कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था.

(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)

कंगना को लेकर अन्नू कपूर ने क्या कहा था?
कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन हैं? जाहिर है कि आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?.’

‘उनकी सुंदरता से हो रही है जलन’
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर को बताया गया कि कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सासंद बनी हैं, तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘ओहो वो भी हो गईं. अभी तक बहुत शक्तिशाली हो गई हैं.’ अन्नू कपूर ने आगे कहा, ‘वह सुंदर हैं, तो हमें वैसे भी उनसे जलन हो रही है, क्योंकि हम तो बहुत भद्दे आदमी है. उसके बाद वह पावरफुल हैं. आप बोल रहे हैं कि किसी ऑफिसर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया? तो उनको जरूर पूरी कार्रवाई करनी चाहिए.’

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kangana Ranaut, Kangana ranaut news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article