3.8 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

कुलदीप की होगी वापसी, सिराज होंगे बाहर? इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत

Must read


हाइलाइट्स

भारत बनाम अफगानिस्तान में टक्कर आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 8 दिन के ब्रेक के बाद मैदान पर आज उतरेगी. टी20 विश्व कप के सुपर 8 मैच में टीम इंडिया अफगानिस्तान का सामना करेगी. यूएसए लेग खत्म हो चुका है अब बारी है कैरेबियाई लेग की. विश्व कप के सुपर 8 के मुकाबले, सेमीफाइल और फाइनल विंडीज में खेले जाएंगे. यहां की पिचें स्पिनर के अनुकूल हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में नजरें स्पिनर्स पर रहेंगी. भारतीय प्लेइंग इलेवन में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.

बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल की धूल वाली पिच स्पिनर को मदद करेगी. यहां लेग स्पिनर से ज्यादा रिस्ट स्पिनर कारगर साबित होंगे. रोहित शर्मा इस तरह की पिच पर रिस्ट स्पिनर पर भरोसा जताना पसंद करेंगे. भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में दो लेग स्पिनर हैं. लेकिन इनमें से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर तरजीह मिल सकता है.

टी20 के एक मैच में जड़े 18 छक्के… रेस्टोरेंट में करता है काम, विस्फोटक बैटर है रोहित शर्मा का ‘जबरा फैन’

AUS vs BAN: कागजों पर मुकाबला एकतरफा, फिर भी बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा ऑस्ट्रेलिया, मार्श की गेंदबाजी को हरी झंडी

चहल को टी20 विश्व कप में डेब्यू को करना होगा और इंतजार
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में स्पिनर को शामिल करने की ओर इशारा किया. ऐसे में कुलदीप यादव को अफगानिस्तान के खिलाफ जगह मिलने की उम्मीद है. युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप में डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. न्यूयॉर्क की पिचें पेसर्स के अनुकूल थीं. इसलिए रोहित और द्रविड़ ने अमेरिका में तीन फ्रंटलाइन पेसर्स और दो स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला लिया था. जडेजा और अक्षर पटेल को अमेरिका में मौका मिला. जो दोनों ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में गहराई देते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs AFG, Kuldeep Yadav, Mohammed siraj



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article