3.9 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

WI vs AFG T20: वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, पर रन आउट से टूट गया टी20 वर्ल्ड कप में पहले शतक का सपना

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान के जिस बॉलिंग अटैक को बेहद खतरनाक माना जाता है, वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को उसके धुर्रे बिखेर दिए. मेजबान वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के इस आखिरी मैच में 218 रन बनाए. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे. निकलस पूरन ने इस मैच में 98 रन बनाए. यह भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वोच्च निजी स्कोर है. इससे पहले यह उपलब्धि अमेरिका के एरॉन जोंस (94) के नाम थी.

टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ. यह टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भी था. ये दोनों ही टीमें ग्रुप सी से सुपर-8 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. इसलिए यह मैच सिर्फ पॉइंट की लड़ाई से ज्यादा जीत के सिलसिले को बनाए रखने की थी, जिसमें मेजबान टीम कामयाब रही. वेस्टइंडीज सुपर-8 स्टेज में ग्रुप-2 में है. अफगानिस्तान की टीम ग्रुप 1 में है, जिसमें उसका पहला मुकाबला भारत से होना है. ग्रुप 1 में ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें हैं.

T20 World Cup: रोहित को सता रही पिच की चिंता, प्रैक्टिस के बीच करने लगे पूछताछ, कोहली-जडेजा फॉर्म से परेशान…

अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन जब वेस्टइंडीज ने बैटिंग शुरू की तो कभी लगा ही नहीं कि वह टॉस हारकर मैदान पर उतरी है. उसकी ओर से निकलस पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 6 चौके लगाए. निकलस के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला शतक बनने का मौका था, लेकिन वे आखिरी ओवर में रन आउट हो गए. इस तरह ना सिर्फ निकलस पूरन का शतक का सपना टूट गया, बल्कि टूर्नामेंट का भी पहले शतकवीर पाने का इंतजार बाकी रह गया.

फारूकी, राशिद, नूर को नहीं मिला विकेट
वेस्टइंडीज के लिए निकलस पूरन के अलावा जॉनसन चार्ल्स (43), कप्तान रोवमन पॉवेल (26) और शे होप (25) ने बेहतरीन बैटिंग की. वेस्टइंडीज ने इन सबकी मदद से 20 ओवर में 218 रन का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए पिछले 3 मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले फजलहक फारूकी को एक भी विकेट नहीं मिला. कप्तान राशिद खान और नूर अहमद के विकेट के खाते में भी 0 दर्ज हुआ. गुलबदीन नईब ने अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक 2 विकेट झटके. नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमारजई को एक-एक विकेट मिला.

अफगानिस्तान 16.2 ओवर में ऑलआउट
विशालकाय लक्ष्य के सामने अफगान बैटर्स का हौसला टूट गया. अफगानिस्तान की जो टीम लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंची है, उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ आसानी से समर्पण कर दिया. हालात इतने बुरे हो गए कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 104 रन से जीत लिया.

मैकॉय ने झटके सबसे अधिक विकेट 
अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन ओपनर इब्राहिम जादरान ने बनाए. उन्होंने 28 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. अजमतुल्लाह ओमारजई ने 23 और कप्तान राशिद खान ने 18 रन बनाए. और कोई बैटर 15 की रनसंख्या नहीं छू सका. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 3 विकेट ओबेद मैकाय ने झटके. अकील हुसैन और गुडाकेश मोती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Tags: Icc T20 world cup, Nicholas Pooran, T20 World Cup, West indies



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article