1.7 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

PAK-IRE मैच के दौरान हुआ हादसा, कैच लपकने के चक्‍कर में टकराए बाबर के दो साथी

Must read


हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान की टीम ने आयरलैंड को मात दी.महज सात गेंद बाकी रहते पाकिस्‍तान ने यह मैच जीता. इसके साथ ही पाकिस्‍तान का सफर अब खत्‍म हो गया है.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान-आयरलैंड मैच के दौरान रविवार को मैदान पर एक हादसा हो गया. पाकिस्‍तान के दो खिलाड़ी एक कैच लपकने के चक्‍कर में आपस में टकरा गए. कैच तो जैसे-तैसे शाहीन अफरीदी ने लपक ही  लिया, हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ी दर्द से परेशान नजर आए. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी. इस वक्‍त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस किसी ने भी वीडियो को देखा वो एक पल के लिए दोनों क्रिकेटर्स को देखकर परेशान जरूर हो गया होगा.

आयरलैंड के बैटर मार्क अडायर ने इमाद वसीम की स्पिन के सामने काऊ कार्नर में हवाई शॉट लगाया. लांग ऑन से शाहीन अफरीदी बॉल की तरफ भागे. वहीं, मिडविकेट की तरफ से उस्‍मान खान कैच लपकने के लिए दौड़े. दोनों बिल्‍कुल बॉल के नीच पहुंच ही गए थे. तालमेल की कमी के चलते दोनों पाकिस्‍तान क्रिकेटर्स ने बॉल पर छपट्टा मारा. शाहीन ने कैच तो लपक ली लेकिन इसके बाद दोनों क्रिकेटर्स में भीषण टक्‍कर हो गई. आयरलैंड की टीम मैच में 20 ओवर बैटिंग करने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पाक टीम ने 7 गेंद बाकी रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article