विशाल भटनागर/मेरठ : बदलते दौर में जिस तरीके से लोगों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिल रहा है. उसका असर कहीं ना कहीं अब रिलेशनशिप पर भी पड़ रहा है. चाहे वैवाहिक रिश्ते, पारिवारिक रिश्ते हों या फिर गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड सभी में तकरार की स्थिति बनी रहती है. कई बार यही तकरार एक विकराल रूप भी ले लेती हैं जिसमें रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं. अब ऐसे ही सभी रिश्तों को बचाने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक अनोखी मुहिम शुरू की है. जिसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही संचालित मनोविज्ञान विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स के तौर पर साइकोलॉजी आफ रिलेशनशिप पाठ्यक्रम में युवाओं को अध्ययन कराया जाएगा.
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि जिस तरीके से वर्तमान समय में रिश्तो को लेकर विभिन्न प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. काउंसलिंग के दौरान भी देखते हैं कि छोटे-छोटे विवाद काफी गंभीर हो जाते हैं. इन्हीं बातों को देखते हुए मनोविज्ञान में साइकोलॉजी आफ रिलेशनशिप कोर्स की शुरुआत की गई है. ताकि युवाओं को रिश्तो की अहमियत समझाई जा सके.
उन्होंने बताया कि इसके लिए वैल्यूएडेड कोर्स शुरू किया गया है. जिसमें युवाओं को साइकोलॉजी तौर पर रिश्तो के बारे में बताते हुए किस तरीके से विपरीत परिस्थितियों के बीच भी हम बेहतर तालमेल के साथ अपने रिश्तों को बचा सकते हैं. उसके बारे में अध्ययन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रिश्तो की अगर बात की जाए तो चाहे वैवाहिक रिश्ते हो, पारिवारिक रिश्ते हो या फिर फ्रेंडशिप से संबंधित हो इन सभी के बारे में युवाओं को अच्छे से अध्ययन कराया जाएगा.
सभी स्ट्रीम के युवा कर सकते हैं अध्ययन
प्रो. संजय कुमार के अनुसार नई शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं को वैल्यू एडेड कोर्स के तौर पर भी काफी कुछ सीखाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स की शुरुआत की गई है. ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन करने वाले बीए, बीकॉम, बीएससी के सभी भी वैल्यू एडेड कोर्स के तौर पर इस कोर्स को कर पाएंगे .इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. बताते चलें विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान में ऑनर्स कोर्स की भी शुरुआत की गई है. जिसमें युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रम में अध्ययन करने के साथ-साथ रिसर्च में भी अध्ययन कराया जाएगा. इसमें भी इस चैप्टर को प्राथमिकता से शामिल किया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 23:56 IST