बलिया /सनन्दन उपाध्याय: भीषण गर्मी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क पर चलने वाले हों, या घर पर बैठने वाले, हर किसी को इस भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है. अब सवाल यह उठता है कि इस भीषण गर्मी के दौर से बचा कैसे जाए या इससे पीड़ित होने पर, क्या इलाज लिया जाए? हम एक ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सेवन करने से कई बीमारियों में राहत के अलावा भीषण गर्मी में शरीर को खूब ठंडक मिलती है. इसे गोंद कतीरा के नाम से जाना जाता है. इसे भीषण गर्मी के लिए संजीवनी बूटी के समान माना गया है. आइए जानते हैं इस महत्वपूर्ण औषधि को लेकर आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने क्या कुछ कहा है!
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह (अनुभव 7 साल, MD और पीएचडी इन मेडिसिन) ने लोकल18 से कहा कि मौसम के हिसाब से गोंद कतीरा बहुत वायरल हो रहा है. यह गर्मी के लिए रामबाण के समान है. यह औषधि कलेजे को ठंडक देने वाली होती है. एक गोंद, जो आजकल बहुत-सी मिठाइयों में प्रयोग की जा रही है, यह वो गोंद नहीं है. इसका रंग भी अलग होता है.
इन बीमारियों में ऐसे करें उपयोग
यह किसी भी आयुर्वेदिक दुकान या पंसारी की दुकान में मिल जाती है. इसे रात में दो चम्मच भिगो देना है और सुबह पानी में घोलकर पीना है, इससे गर्मी का प्रभाव नहीं पड़ता है. शरबत में प्रयोग होने वाले सामानों को इसमें मिलाकर भी सेवन किया जा सकता है. अगर अनावश्यक पसीने, हाथ-पैर में जलन और महिलाओं में रक्त प्रदर या ल्यूकोरिया की समस्या से छुटकारा पाना हो, तो इसके पानी में मिश्री का प्रयोग करें. इसमें फोलिक एसिड और फाइबर बहुत ज्यादा मात्रा में होता है. खून की कमी वाले यानी एनीमिया के शिकार रोगी भी इसका सेवन कर सकते हैं. फाइबर रिच होने के कारण पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के साथ पेट को ठंडक देता है. जिनको माइग्रेन की समस्या हो, वह मेहंदी का फूल 4 ग्राम और दो चम्मच गोंद कतीरा का सुबह सेवन कर सकते हैं. अगर किसी को दर्दनाक टॉन्सिल हो, तो धनिया के पत्ते और गोंद कतीरा का लेप लगा सकते हैं. इसके अलावा यह खून को गाढ़ा करता है. हृदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है.
बिना चिकित्सकीय परामर्श न करें प्रयोग
गोंद कतीरा का कोई दुष्प्रभाव रजिस्टर्ड नहीं है, लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लिए बिना इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. उम्र और बीमारी के हिसाब से एक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ ही इसकी सही मात्रा बता सकता है.
Tags: Ballia news, Health benefit, Health News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 11:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.