गाजियाबाद. एनसीआर के गाजियाबाद में रुपये के लालच में पहले एक युवक का अहपरण किया गया, फिर शराब में नीला थोथा मिलाकर पिलाया, जब वो बेहोश हो गया तो एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लगाए, वो भी एक नहीं, छह-छह, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार अभियुक्त राजू उपाध्याय निवासी सी 5/14 यमुना विहार दिल्ली मृतक राकेश वार्ष्णेय के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. अभियुक्त राजू उपाध्याय ने मृतक राकेश वार्ष्णेय की एक मुरादाबाद स्थित जमीन जो करीब 20-22 करोड की है, 19 जून 2023 को वसीयत व पावर ऑफ अटार्नी अपने मिलने वाले मनीष सिंघल के नाम करायी थी. इसी जमीन को हड़पने के लिए राजू उपाध्याय ने अपने मिलने वाले अनुज गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, हरीश कुमार शर्मा को मकान व पैसे का लालच दे दिया और चारों ने 28 फरवरी को राकेश वार्ष्णेय को शराब में नीला थोथा डालकर पिलाया.
बेहोशी की हालत में एनेस्थीसिया के इंजेक्शन ओवर डोज (6 इंजेक्शन) दे दिया. इसके बाद मृतक राकेश वार्ष्णेय की क्रेटा कार से मुरादनगर नहर में शव को छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया था. मृतक राकेश वार्ष्णेय का पर्स व घटना के समय पहनी शर्ट व जूते अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिए गए हैं.
इस संबंध में 30 मई को थाना शालीमार गार्डन में तहरीर दी गयी, राजू उपाध्याय द्वारा पति राकेश वार्ष्णेय का अपहरण कर लिया है. तत्काल थाना शालीमार गार्डन पुलिस मामला दर्ज कर टीमों का गठन किया गया. शालीमार गार्डन पुलिस टीम व स्वाट टीम ट्रांस हिंडन द्वारा मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 07:01 IST