बरेली. ‘नर सेवा नारायण सेवा’ का संकल्प लेकर बरेली के समाजसेवी पार्थ गौतम ने एक पहल शुरू की है. उन्होंने पार्थ फाउंडेशन के जरिए बरेली के अलग-अलग चौराहों पर प्याऊ लगवाए हैं. पार्थ गौतम की इस पहल की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. उन्होंने 50 से अधिक मिट्टी के घड़ों में ठंडे पानी की व्यवस्था निशुल्क रूप से शुरू की है. यह व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी. गर्मियों के सीजन में राहगीरों को इन प्याऊ से काफी लाभ मिल रहा है.
पार्थ गौतम बरेली के महापौर डॉक्टर उमेश गौतम के बेटे हैं. वह बरेली में पार्थ फाउंडेशन नाम की एक संस्था चला रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य बरेली के लोगों की सेवा करना है. पार्थ गौतम फाउंडेशन की ओर से बरेली में जगह-जगह पर लोगों के लिए प्याऊ लगवाए गए हैं, जिससे राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके और उन्हें गर्मी में राहत मिल सके. इसके अलावा फाउंडेशन समय-समय पर शहरवासियों की सेवा करने के लिए ऐसे ही अन्य कार्य करता रहता है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर बांटे थे पौधे
पार्थ गौतम ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि हमारे फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमने पानी के साथ-साथ पौधे भी बांटे थे और मैं आपको बताना चाहूंगा कि पार्थ गौतम फाउंडेशन बरेली के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा. बरेली की जनता को कोई समस्या है, तो वे महापौर कार्यालय में बने मेरे ऑफिस में शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच आकर मुझे बता सकते हैं. मैं उनकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 17:06 IST