3.8 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

फिरोजाबाद में कांच की चूड़ियों के व्यापार पर बड़ा असर, जानें पूरा मामला

Must read


धीर राजपूत/फिरोजाबाद:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तैयार होने वाली कांच की चूड़ियां देश-विदेश तक भेजी जाती हैं. इन्हें तैयार करने के लिए कारीगर अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं, चूड़ी तैयार करने के बाद उसकी जुड़ाई भी की जाती है और इस कार्य को करने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं, इसके इस्तेमाल से मजदूरों के साथ हादसे हो रहे हैं, जिस कारण इस पर रोक लगाई जा रही है. अभी तक मिट्टी के तेल से कई लोगों की जान जा चुकी है,लेकिन मिट्टी के तेल के बिना चूड़ी की जुड़ाई करना संभव नहीं होगा. जिससे चूड़ी व्यापारी भी परेशान हैं.

जानें कैसे होती है चूड़ी की जुड़ाई
फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई का काम करने वाले मजदूर विनोद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि फिरोजाबाद कारखाने में चूड़ी तैयार करने के बाद कारीगरों द्वारा उसकी जुड़ाई की जाती है. वहीं, उसके लिए चूड़ी मजदूर डिब्बी में मिट्टी का तेल डालकर आग के जरिए चूड़ियों की जुड़ाई करते हैं, लेकिन चूड़ी के लिए जो तेल अभी मजदूरों को दिया जा रहा है वह शुद्ध तेल नहीं, मिलावटी है.

जिसके कारण डिब्बी के गर्म पड़ते ही वह फट जाती है और हादसा हो जाता है. इसीलिए इस तेल को बैन करने की जरूरत है और शुद्ध मिट्टी का तेल दिया जाए, जिससे मजदूरों की जान भी बची रहे. इसके साथ ही मजदूर ने कहा कि कारखाने से जो चूड़ी आती है. उसके ज्वाइंट पर जुड़ाई की जाती है. जिसके बदले में मजदूरों को 200 रुपए रोजाना मिलते हैं, लेकिन हाल ही में जुडाई के दौरान हुए हादसों के कारण मजदूर डरे हुए हैं और काम पर जाने से कतरा रहे हैं. लोगों ने कहा कि अगर मिट्टी का तेल नहीं मिलेगा, तो चूड़ी की जुडाई का काम बंद हो जाएगा और व्यापारियों पर इसका असर दिखाई देगा.

तेल की डिब्बी फटने से हुए कई हादसे
फिरोजाबाद में कांच की चूड़ी के जुड़ाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रामनाथ मानव ने जानकारी देते हुए कहा कि कांच की चूडियों की जुड़ाई करने के लिए मिलने वाला मिट्टी का तेल एमटीओ है, जो मजदूरों को फ्री दिया जा रहा है, जिसके कारण चूड़ी जुड़ाई के दौरान डिब्बी फटने के मामले सामने आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ऐसे में फिरोजाबाद में कुछ महीनों में लगभग 300 लोग घायल हो चुके हैं और 16 लोगों की इससे जानें भी जा चुकी हैं, लेकिन मिट्टी के तेल का उपयोग चूड़ी के लिए अति आवश्यक है. इसके बिना चूड़ी जुड़ाई करना संभव ही नहीं है. इस बात को लेकर व्यापारियों में मंथन चल रहा है.

Tags: Firozabad News, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article