दिल्ली
आईपीेएल 2019 के फ्लेऑफ में अपनी जगह पक्की चुकी दिल्ली की टीम के लिए एक बुरी खबर आई हैं। दिल्ली की टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पीठ दर्द के चलते सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। आईपीएल -12 से बाहर होने के बाद रबाडा ने कहा कि इस मुकाम पर आकर अपनी टीम का साथ छोड़ने का उन्हें काफी अफसोस है। टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है लेकिन अब वर्ल्ड कप सिर्फ एक महीने दूर रह गया है, लिहाजा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना होगा।
मेरे लिए यह सीजन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर शानदार रहा है। मुझे आशा है कि मेरी टीम इस साल यह खिताब जीतेगी। रबाडा की पीठ दर्द के चलते साउथ अफ्रीका बोर्ड ने रबाडा की स्कैन रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट अब बोर्ड को मिल गई है, और उसने आगें अपनी मेडिकल टीम को सौंप दी है, जोकि आगे का फैसला लेंगी। आपको बतां दे कि दिल्ली की टीम ने सात साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है और इसमें रबाडा का काफी योगदान रहा है। रबाडा ने दिल्ली की ओर से खलेते हुए 12 मैचों मं 14.72 के औसत से 25 विकेट हासिल किये हैं। इस सीजन की बात करें तो रबाडा ने डेथ ओवर में काफी दमदार गेंदबाजी करी है जिसके चलते हर कोई इनका मुरीद हो गया है। रबाडा इस सीजन में 25 विकेट लेकर सबसे आगे हैं और पर्पल कैप फिलहाल उन्ही के पास है। रबाडा की पीठ दर्द से साउथ अफ्रीका बोर्ड भी काफी चिंतित है, क्योंकि उनका यह तेज गेंदबाज अपने दम पर मैच जीताने का दम रखता है।