3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से अमेरिका में जुड़ा एक और स्टार, विराट और रिंकू अब भी भारत में

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए 3 दिन पहले अमेरिका पहुंची भारतीय टीम से एक और खिलाड़ी जुड़ गया है. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया से जुड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उप कप्तान पंड्या भारतीय टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं गए थे. उन्होंने बीसीसीआई से थोड़ा वक्त मांगा था और अमेरिका बाद में जाने की बात कही थी.

हार्दिक पंड्या ने बुधवार को इंस्टग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें उन्हें किसी मैदान पर देखा जा सकता है. हार्दिक ने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘नेशनल ड्यूटी पर.’ इस पोस्ट पर ढेरों कॉमेंट आए हैं और पंड्या को शुभकामनाएं दी गई हैं.

T20 वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़े भारत-पाकिस्तान, हमने जीते ज्यादा मैच तो पड़ोसी के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

अब भारतीय स्क्वॉड में शामिल बस दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उसके साथ नहीं हैं. ये दो खिलाड़ी विराट कोहली और रिंकू सिंह हैं. कोहली ने बीसीसीआई से कुछ वक्त मांगा था और टीम से बाद में जुड़ने की बात कही थी. रिंकू सिंह आईपीएल फाइनल खेलने के चलते भारतीय टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं जा सके थे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article