-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

'नताशा के साथ रहने के लिए बहुत सब्र चाहिए…', जब हार्दिक पंड्या ने पत्नी को लेकर कही बात, कैसी थी पहली मुलाकात?

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों खबरों में हैं. दोनों के तलाक की अफवाहों से चर्चाओं की बाजार गर्म है. नताशा ने तलाक की अफवाहों को तब हवा दी जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ अपना पूरा नाम हटा दिया. दोनों ने न इन खबरों पर फिलहार चुप्पी बनाए रखी है. जहां हर ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर सच क्या है, वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो इस कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने एक बार नहीं दो-दो बार शादी की है. साल 2020 में पहले कोविड के दौरान उन्होंने शादी की. फिर पिछले साल यानी फरवरी 2023 में उन्होंने एक मंडप में 7 फेरे लेकर साथ में जीने-मरने की कसमें खाईं. फिर दोनों के बीच अचानक से ऐसा क्या हो गया कि दरार पड़ी और बात तलाक तक जा पहुंची. इन अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक नताशा संग अपनी शादी का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.

‘नताशा के साथ रहने के लिए बहुत सब्र चाहिए’
हमारी सहयोगी वेबसाइट News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा और हार्दिक ने अपनी शादी का वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी. इसी दौरान वह अपनी पत्नी के लिए कहते नजर आए कि नताशा संग रहने के लिए काफी पेशंस की जरूत होती है. हार्दिक ने कहा था, ‘जिस तरह से उसने मुझे वार्म्थ दी, मुझे और ज्यादा सॉल्यूशन मिलने लगे. क्योंकि उसने मुझे सिखाया कि सॉल्यूशन कैसे खोजा जाए. मेरी लव लाइफ की इस लर्निंग ने मुझे लाइफ में और ज्यादा हासिल करना सिखाया. मैं और अधिक धैर्यवान हो गया क्योंकि नताशा के साथ रहने के लिए बहुत सब्र की जरूरत होती है.’

कैसी थी पहली मुलाकात
अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी उन्होंने किया था. नताशा ने कबूल किया था कि वह हार्दिक जैसे किसी इंसान से पहले कभी नहीं मिली थी. नताशा ने कहा था, ‘मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर गई थी और वहां मेरा एक दोस्त भी था, जो जाहिर तौर पर एचपी का दोस्त था. फिर वह एक टोपी, शॉल और चमकदार-चमकीले कपड़े पहनकर हर जगह चलता है. भारत में इतने सालों में मैंने ऐसा इंसान, ऐसी पर्सनैलनिटी नहीं देखी. मैंने कहा, ‘ये क्या है?’ ‘ये कौन है?’ नताशा ने आगे कहा था, ‘आप जानते हैं कि जब आप किसी से पहली बार मिल रहे होते हैं, तो मैं हाथ मिलाते हैं, मैं भी वही करने जा रही थी लेकिन वह गले लगाने के लिए आ गया. नाम नहीं पता था, कुछ भी नहीं पता था लेकिन वह बहुत मिलनसार, इस तरह हमारी पहली मुलाकात हुई.’

जब पहली ही नजर में दिल हार गए थे हार्दिक
हार्दिक ने अपना पक्ष साझा करते हुए कहा था, ‘एक बार जब मैं टेबल पर बैठा, तो मैं केवल नताशा से बात करने की कोशिश कर रहा था. जाहिर है वो बहुत अच्छी दिख रही थी, मैं पहले ही उधर फिसल गया.’

अगस्त्य पंड्या के मम्मी-पापा हैं नताशा-हार्दिक
नताशा और हार्दिक की शादी को अब चार साल हो गए हैं. इस जोड़े ने 1 जनवरी, 2020 को अपनी सगाई की घोषणा की और मई 2020 में शादी कर ली थी. वे अगस्त्य पंड्या के मम्मी-पापा हैं. उनके अलग होने की अफवाहें तब ऑनलाइन सामने आईं जब नेटिजन्स ने देखा कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पांड्या’ उपनाम हटा दिया है. हालांकि अभी तक ना तो नताशा ना ही हार्दिक ने इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन दिया है.

Tags: Entertainment news., Hardik Pandya, Natasa Stankovic



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article