-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

घर के अंदर चल रही थी पार्टी, अचानक पहुंची पुलिस, फिर खुद चहक उठे इंस्पेक्टर, खिले सबके चेहरे

Must read


औरेया. यूपी के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली के विद्यानगर में पुलिस की टीम रात में गश्त पर थी. एक घर के बाहर काफी गाड़ियों को देखकर पुलिस चौंक गई. घर के अंदर पार्टी चल रही थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोग फोर्स को देखकर सकते में आ गए. उन्होंने हिम्मत जुटाकर दरोगा को बताया कि घर में एक बच्ची की बर्थडे पार्टी चल रही है तो वो भी जश्न में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाए. दरोगा ने केक काटा और बच्ची को शुभकामनाएं दीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ देर रात गश्त पर निकले थे. विद्यानगर में तभी एक मकान के बाहर हलचल दिखाई दी. एसएचओ राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि बर्थडे पार्टी चल रही है. अचानक पुलिस को देखकर घरवाले थोड़ा डर गए. एसएचओ खुद जन्मदिन की पार्टी में शरीक हो गए. उन्होंने केक काटकर बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वायरल वीडियो 26 मई देर रात्रि का बताया जा रहा है.

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर UP से बार-बार जाता था मुंबई, पुलिस ने पकड़ा, वजह सुन रह गए सन्न

फिर बजा ‘हैप्पी बर्थडे टू यू..’
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बच्ची के साथ केट काटा और वहां पर मौजूद पलिसकर्मियों ने तालियां बजाईं. हैप्पी बर्थडे टू यू गाना भी बजा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, ‘यूपी पुलिस ने शानदार काम किया. पिछले चार-पांच साल ने यूपी पुलिस ने अपनी छवि बदली है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यूपी पुलिस पर वैसे तो सवालिया निशान हैं लेकिन ऐसे कार्यों की सराहना की जानी चाहिए.’ अखिलेश नाम के एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘सब खाकी वर्दी वालों को मेरा एक विनम्र संदेश, आपके इस व्यवहार से मेरे दिल में विशेष जगह.’

Tags: Auraiya news, Most viral video, UP news, UP police



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article