-0 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

कोहली के पास 8 हजारी बनने का मौका, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कर सकते हैं कमाल

Must read


हाइलाइट्स

विराट कोहली 251 मैचों में 7971 रन बना चुके हैं आईपीएल 2024 में 700 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते क्रिकेटर

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है. कोहली इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इस सीजन विराट आईपीएल में एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. आरसीबी एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में विराट अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. वह आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेट बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 29 रन की जरूरत है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 251 मैचों में 7971 रन बना चुके हैं जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 131.95 का रहा है जबकि औसत 38.69 रहा है. आईपीएल के इस सीजन विराट 14 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 708 रन बना चुके हैं जिसमें नाबाद 113 रन बेस्ट स्कोर रहा है. उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. मौजूदा सीजन में वह 155.60 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

VIDEO: क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुका था यह क्रिकेटर… किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, टीम के लिए बन गया लकी चार्म

रिंकू- नटराजन, अभिषेक-रसल और नारायण- भुवनेश्वर… कोलकाता-हैदराबाद मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी मजेदार जंग

आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
35 वर्षीय बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 7000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. विराट के बाद शिखर धवन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. धवन ने 6769 रन बनाए हैं. विराट अगर राजस्थान के खिलाफ 29 रन बनाने से चूके तो, फिर उन्हें 8 हजार के आंकड़े को छूने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ेगा. एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर 2 में खेलेगी जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.

कोहली ने सीएसके के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाए
विराट कोहली ने सीएसके खिलाफ मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 47 रन की पारी खेली. किसी सिंगल वेन्यू पर 3000 रन बनाने वाले वह पहले क्रिकेटर बने जबकि मौजूदा आईपीएल में 700 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में एक सीजन में दो बार 700 प्लस का आंकड़ा छूने वाले वह इकलौते भारतीय हैं. इस दौरान उन्हेांने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने दो बार 700 का आंकड़ा आईपीएल में छूआ है.

Tags: IPL 2024, Rcb, RR vs RCB, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article