1 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

ग्रेटर नोएडा में हो सकती है पानी की किल्लत, वाटर लेवल 2 मीटर नीचे गिरा

Must read


धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में आने वाले 10 सालों में ग्राउंड वाटर लेवल की स्थिति बहुत खराब हो सकती है. यहां पर हर साल डेढ़ से 2 मीटर तक वाटर लेवल नीचे जा रहा है, जिससे यहां पर आने वाले 10 सालों में पानी पीने के लिए नहीं बचेगा. इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए अब जिले में ग्राउंड वाटर बढ़ाने के लिए तालाबों का एक मास्टर प्लान तैयार किया जाना है.

बता दें कि तालाबों के सर्वे के लिए सैटेलाइट इमेज की मदद ली जाएगी. जो तालाब पहले से ही अतिक्रमित हैं. या विकास की वजह से सूखे पड़े हुए हैं. उनकी जगह पर 1.25 गुना अधिक तालाब बनाए जाएंगे. इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर प्लान तैयार किया हैं. इसके लिए जिले के 1018 तालाबों कायाकल्प बदलने की तैयारी की गई है.

जिले में हैं 1018 तालाब
गौतम बुध नगर में शुरुआती दौर में 1018 तालाब हुआ करते थे. जिसमें से 217 तालाबों पर अतिक्रमण था. जिसमें 67 तालाब नोएडा प्राधिकरण, 281 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र और 277 तालाब यमुना विकास प्राधिकरण और करीब 361 तालाब ग्राम पंचायत क्षेत्र में हैं. पिछले 1 साल में तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में कई तालाबों का कायाकल्प करवाया गया. अब जिले में सभी 1018 तालाबों की कायाकल्प करवाए जाने की तैयारी है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसके लिए ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण गंगा समिति का गठन करेंगे. उसके बाद सैटेलाइट इमेज से तालाबों की एक रिपोर्ट बनाएंगे.

खत्म हुए तालाबों की जगह बनाए जाएंगे तालाब
इस रिपोर्ट के आधार पर तालाबों को कैसे बदल जाए. कहां पर विकास किया जाए. इस पर विचार किया जाएगा. ऐसे में तालाब जो विकास परियोजनाओं की वजह से खत्म हो चुके हैं. उनकी जगह पर कहां तालाब नए बनाया जा सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी के साथ एक प्लान अधिकारी बनाएंगे.

Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, UP latest news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article