12.4 C
Munich
Friday, October 18, 2024

OYO होटल में फ्री में कमरा दो, दबंगों ने दी धमकी, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

Must read


कानपुर. कल्‍याणपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कल्‍याणपुर थाना इलाके में स्थित एक OYO होटल पर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया है. यहां फ्री में रूम लेने की जिद कर रहे दबंगों ने होटल के अंदर और बाहर उत्‍पात मचाया और कार में तोड़फोड़ कर दी. दबंगों से घबराए होटल मालिक ने तुरंत पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसने मामले को मीडिया से छिपाए रखा.

जानकारी के अनुसार कानपुर की होटल पर तीन लोगों ने इसलिए पथराव कर दिया क्‍योंकि उन्‍हें वहां फ्री में रूम देने से इनकार कर दिया था. यहां खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए और कई जगह पत्‍थर मार कर डेंट कर दिया. यह घटना 18 मई की रात का बताया गया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.  कल्याणपुर थाना क्षेत्र आवास विकास कल्याणपुर की घटना पर डीसीपी ने जब फटकार लगाई तो थाना पुलिस एक्‍शन में आई.

नशे की हालत में होटल आकर मांग रहे थे फ्री रूम
होटल के मालिक सिद्धांत सिंह ने बताया कि कल्‍याणपुर में उनका होटल है, जहां एक महीने पहले 5 लड़के नशे की हालत में आए थे और वे रूम की डिमांड कर रहे थे. होटल मैनेजर ने उन्‍हें रूम देने से मना कर दिया था. इनमें से दो लड़के दीपांकर उपाध्‍याय और अभिमन्‍यु 17 मई को फिर से आए और पथराव कर दिया. इनके साथ करीब 20-22 लड़के और भी थे. इन लोगों ने पथराव किया. इलाके में हंगामा होता देख जब आसपास के लोग बाहर निकले तो दबंग भाग निकले.

पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लिया
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज रात का है जिसमें युवकों की पहचान मुश्किल हो रही थी. लेकिन स्‍थानीय स्‍तर पर जानकारी लेकर कुछ युवकों से इस अपराध के संबंध में पूछताछ हो रही है. इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस शुरू से ही मामले में संवेदनशील नहीं है. पहले तो 4  दिनों तक मामला ही दर्ज नहीं किया और अब कार्रवाई करने से बच रही है. नशा कर हंगामा करने वाले युवकों और दबंगों के कारण इलाके में कारोबार करना मुश्किल हो रहा है.

Tags: Hindi samachar, Latest hindi news, Up hindi news, UP news, Up news india, Up news today



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article