अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोगों को पिछले एक हफ्ते से पूर्वी हवाएं, बूंदाबांदी और आंधी तूफान की वजह से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ ही ताप लहर से छुटकारा मिला हुआ था. तापमान भी अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम चल रहा था. जिस वजह से लोगों ने राहत की सांस ली थी. इस सुहावने मौसम का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा है. आज यानी सोमवार से तापमान धीरे-धीरे करके बढ़ना शुरू करेगा और अगले 5 दिनों में तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा. यानी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है.
हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सोमवार का मौसम मिला-जुला रहने वाला है. कहीं पर तेज धूप रहेगी तो कहीं बारिश होगी. जैसे गोरखपुर और वाराणसी में बूंदाबांदी होगी, तो वहीं लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज धूप रहेगी. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गोरखपुर और वाराणसी में हवाएं चलेंगी. जबकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.
आज ऐसा रहेगा मौसम
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 07:44 IST