5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

उल्लू और इंसान की दोस्ती की कहानी….आरिफ—सोनू ने उल्लू की बचाई जान तो मिली वाहवाही; लेकिन अब नहीं मिल रही मदद

Must read


बलिया. यूपी के आरिफ और सारस की दोस्ती के बाद अब बलिया के आरिफ, सोनू और एक उल्लू की दोस्ती की चर्चा इन दिनों शहर में हो रही है. दरअसल, जिले के उमरगंज निवासी आरिफ और उसके दोस्त सोनू पाठक को कुछ दिन पहले शहर के टाउन हॉल के पास एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू घायल अवस्था में मिला. जानकारी के अनुसार यह उल्लू बंदरों के हमले में घायल हो गया था. इसके बाद आरिफ और सोनू ने इसको घायल अवस्था में उठाया और स्थानीय पुलिस चौकी ले गए. वहां से इसे पशुओं के अस्पताल लेकर गए और इलाज कराया. लेकिन, इसके इलाज के बाद सबसे बड़ी समस्या इसे रखने को लेकर हो रही है. आरिफ और सोनू का कहना है कि वन विभाग वाले इस उल्लू को ले नहीं रहे.

खुद के पैसोंं के कराया इलाज

आरिफ और सोनू ने बताया कि घायल उल्लू को लेकर वे पशु अस्पताल गए, जहां नि:शुल्क इलाज संभव नहीं था. तो दोनों ने मिलकर ₹12,00 का इंतजाम करके इस दुर्लभ प्रजाति उल्लू का इलाज कराया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनसे कहा कि इस उल्लू को वन विभाग को सौंप दीजिए, जिससे की इसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. लेकिन, वन विभाग जाने पर दोनों दोस्तों को निराशा हाथ लगी.

वन विभाग ने अपने संरक्षण में लेने से किया इनकार

आरिफ ने बताया कि इस उल्लू को लेकर वे और सोनू त्रिपाठी कई बार वन विभाग गए. लेकिन, वन विभाग से अस्पताल और अस्पताल से वन विभाग दौड़ाया गया. इस पक्षी को लेने के लिए वन विभाग तैयार नहीं है. अंत में तय किया कि इसे चंद्रशेखर उद्यान में छोड़ दिया जाए. लेकिन, यहां भी कोई अधिकारी छोड़ने नहीं दे रहा है. इस मामले पर डीएम से बात करने के लिए अधिकारी बोल रहे हैं.

जल्द करेंगे रेस्क्यू

इस प्रकरण में जब लोकल 18 ने डीएफओ विमल कुमार आनंद से बात की तो उन्होंने कहा कि घायल पक्षी को लेकर आए लोग किसी अन्य कर्मचारियों से मिलकर चले गए होंगे. इसकी मुझे जानकारी नहीं थी. अगर दुर्लभ प्रजाति उल्लू घायल अवस्था में है तो उसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है. हम पुनः उस शख्स से बात करने का प्रयास कर रहे हैं. तुरंत उस घायल पक्षी को अपने संरक्षण में लेकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

Tags: Ballia news, Bird, Hindi news, Rare Bird, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article