0.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

दिल्ली: शास्त्री भवन में आग, राहुल बोले- फाइले जलाकर मोदी जी आप बच नहीं सकते

Must read

नई दिल्ली

दिल्ली के शास्त्री भवन में मंगलवार को आग लग गई। शास्त्री भवन में लगी आग पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, फाइलें जलाकर आप बच नहीं सकते हो। आपके फैसले का दिन आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शास्त्री भवन में मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है।

शास्त्री भवन में भारत सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्य कार्यालय है। इनमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय अहम हैं।

सोमवार को दिल्ली के नरेना स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुंए का गुबार उठता देखा जा सकता था। दमकल की 40 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग के दो कर्मी भी झुलस गए थे। नारायणा थाना पुलिस आग लगने के मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article