11.5 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

मुंबई इंडियंस के लिए बंद नहीं हुए दरवाजे, प्लेऑफ में पहुंचना मुमकिन

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की रेस लीग मैच के खत्म होते होते रोचक हो चली है. मुंबई इंडियंस की टीम इस बार नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने उतरी. टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और उसे अब तक सिर्फ 3 जीत ही नसीब हुई है. वैसे तो इस टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब नामुमकिन जैसा लग रहा है लेकिन उम्मीद पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और अगर समीकरण फिट बैठे तो मुंबई की टीम अगले दौर में जगह बना सकती है.

इस वक्त अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है. 11 मैच खेलने के बाद टीम ने महज 3 मुकाबले जीते हैं. मुंबई के खाते में इस समय सिर्फ 6 अंक हैं और उसके प्लेऑफ की उम्मीद को खत्म माना जा रहा है. लेकिन समीकरण अगर फिट बैठ जाते हैं तो टीम अब भी अगले दौर में जगह बना सकती है. हालांकि यह नामुमकिन जैसा ही लग रहा लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव हो सकता है.

मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ का समीकरण
इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में 4 टीमें पहुंचने वाली है. 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और लीग स्टेज के बाद टॉप चार टीमें अगले दौर में जगह बनाएंगी. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का स्थान लगभग पक्का हो चुका है. बाकी की दो टीमों में मुंबई की टीम जगह बना सकती है. समीकरण के हिसाब से अगर चेन्नई, लखनऊ, दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद और गुजरात की टीमें 12-12 अंक तक सीमित रह जाए तो मुंबई की टीम प्लेऑफ में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पहुंच सकती है.

इसके लिए जरूरी है कि मुंबई की टीम अपने बचे हुए बाकी तीन मुकाबलों को बड़े अंतर से जीते. इस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है.

Tags: IPL 2021 playoffs, IPL 2024, IPL Playoff, Mumbai indians



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article