Importance of Toilet Hygiene: अक्सर आपने सुना होगा कि पब्लिक टॉयलेट में काफी गंदगी होती है, लेकिन अस्पताल के टॉयलेट इस्तेमाल करने से भी आप बीमार हो सकते हैं. इस बात का खुलासा एक हालिया स्टडी में हुआ है. इसमें पता चला है कि अस्पतालों में भी सबसे ज्यादा गंदे जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट होते हैं. ये वो टॉयलेट होते हैं, जिनका इस्तेमाल सभी जेंडर के लोग कर सकते हैं. यहां तक कि विकलांग लोग भी इनका इस्तेमाल करते हैं. क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इंफेक्टियस डिजीज स्पेशलिस्ट कॉन्फ्रेंस में प्रजेंट की गई स्टडी में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है.
यह स्टडी यूरोपियन देश स्कॉटलैंड के तीन प्रमुख अस्पतालों को शामिल किया गया है. इसमें शोधकर्ताओं को बेहद चौंकाने वाले नतीजे मिले. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इन अस्पतालों के टॉयलेट के फर्श, छत, दरवाजों के हैंडल और शौचालय की सतहों पर दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया व कवक पाए गए. ये बैक्टीरिया और कवक लोगों को बहुत बीमार कर सकते हैं. इस रिसर्च में दिलचस्प बात यह सामने आई कि जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट की तुलना में महिलाओं के टॉयलेट में काफी कम रोगाणु थे. पुरुषों के टॉयलेट की तुलना में भी महिलाओं के टॉयलेट में कम माइक्रोब्स मिले. सबसे ज्यादा खतरा जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट में था.
यूके में एनएचएस में सलाहकार माइक्रोबायोलॉजिस्ट और इस स्टडी के ऑथर स्टेफनी डांसर का कहना है कि कुछ अस्पतालों में पुरुष और महिला सुविधाओं को यूनिसेक्स सुविधाओं में बदलने का कदम चिंता पैदा करता है. इससे लोगों को कंटामिनेशन का ज्यादा रिस्क हो सकता है. हैंड हाइजीन सर्वे से पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं बाथरूम यूज करने के बाद अपने हाथ साफ करने की अधिक संभावना रखती हैं. इसी वजह से महिलाओं के टॉयलेट में रोगाणुओं की संख्या अन्य की अपेक्षा कम होती है.
रिसर्च करने वाली टीम को अस्पतालों के टॉयलेट में अन्य रोगजनकों के बीच ऐसे बैक्टीरिया मिले जो ब्लडस्ट्रीम, यूरेथ्रा, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों में संक्रमण का कारण बनते हैं. दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया पुरुष और महिला शौचालयों में ज्यादा देखने को मिले. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लोगों को अस्पताल हो या पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से लोगों को कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं और तबीयत बिगड़ सकती है. लोगों को अपने घरों के टॉयलेट में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि सेहत को कोई खतरा पैदा न हो.
यह भी पढ़ें- महिलाओं को दिल का मरीज बना सकती है यह गंदी आदत, तुरंत कर लें किनारा, वरना जान पर आएगी आफत
यह भी पढ़ें- प्रोटीन सप्लीमेंट का बाप है यह देसी चीज, सिर्फ एक कटोरी करें सेवन, अंडा-पनीर से भी 10 गुना ज्यादा ताकतवर
Tags: Health, Lifestyle, Toilet
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 11:39 IST