ऐप पर पढ़ें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हुक्केरी में शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने लगभग 20 बार ‘राहुलयान’ लॉन्च करने की कोशिश की, मगर वह रायबरेली सीट से चुनाव हार जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा, ‘हमने तो चंद्रयान-3 लॉन्च किया और सफल भी रहे। दूसरी ओर, सोनिया गांधी ने राहुलयान को लगभग 20 बार लॉन्च करने की कोशिश की और हर बार असफल रहीं। अब वह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं आपको यहां का नतीजा बताना चाहता हूं कि राहुल बाबा रायबरेली में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से भारी अंतर से हार जाएंगे।’
अमित शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा कहते थे कि कोरोना वैक्सीन मत लो, यह मोदी वैक्सीन है। यह अच्छा है कि लोगों ने उनकी बात नहीं मानी और सभी ने टीका लगवाया। रात के अंधेरे में, राहुल बाबा ने अपनी बहन के साथ टीका लगवाया। राहुल बाबा आपको शर्म आनी चाहिए कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी आपने राजनीति की।’ शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस है जिसने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला और भ्रष्टाचार किया। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा है जिन पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ राहुल बाबा हैं जो हर तीन महीने में एक बार छुट्टियों पर विदेश जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ मोदी हैं जिन्होंने 23 साल से दीपावली पर भी छुट्टी नहीं ली और देश के जवानों के साथ (त्योहार पर) मिठाई खाई। आप किसे चाहते हैं, परिवारवादी कांग्रेस या परंपरा का पालन करने वाली भाजपा को।’
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर शाह का हमला
शाह ने राम मंदिर से जुड़े मुद्दे को सुलझाने और अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का श्रेय भी मोदी को दिया। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने निमंत्रण के बावजूद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जकुन खरगे और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे अपने वोट बैंक के डर से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। शाह ने कहा कि खरगे कहते हैं कि राजस्थान के लोगों का कश्मीर से क्या लेना-देना है। उन्होंने लोगों से पूछा, “कश्मीर हमारा है या नहीं? गृह मंत्री ने कहा, ‘खरगे साहब, आप 80 साल पार कर गए हैं, लेकिन आप चिक्कोडी के लोगों को नहीं समझ पाए, यहां का हर बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)