0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

नोएडा और ग्रेनो के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मच गई अफरा-तफरी

Must read


नोएडा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. यह धमकी ई-मेल के जरिए आयी है. स्कूल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. नोएडा सेक्टर 30 में स्थित (दिल्ली पब्लिक स्कूल) डीपीएस स्कूल में बम होने की जानकारी मिली. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के भी डीपीएस स्कूल में भी धमकी भरा मेल आया है. मामले की जांच के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई.

नोएडा से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां बुधवार को डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया. स्कूल में बम होने की सूचना दिल्ली इंग्लिश एकेडमी नाम के ईमेल से मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची. शुरुआती जांच में सामने आया कि स्कूल में बम नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों ने ई-मेल भेजा है. हालांकि गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है क्योंकि ई-मेल की जरिए बम होने की धमकी कई स्कूलों की मिली है. इसमें दिल्ली के स्कूल भी शामिल हैं.

बुधवार सुबह दिल्ली के भी तकरीबन 12 स्कूलों में बम होने का ई-मेल आया. इससे हड़कंप मच गया. कई स्कूलों को खाली करा दिया गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल बम निरोधक दस्ते के साथ जा पहुंचा. सभी स्कूलों में बम की जांच की जा रही है. सुबह तड़के नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना इलाके में स्थित संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्‍कूल, द्वारका और बसंत विहार DPS स्कूल में बम होने की सूचना से खलबली मच गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा कि हमें सूचना मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया. हमने कार्रवाई करते हुए स्कूलों को बंद करने और छात्रों को घर वापस भेजने का फैसला किया. सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है. शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है .मैं छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं. हम हर स्कूल की जांच कर रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं.

.

FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:28 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article