25.9 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

रणवीर सिंह-संजय लीला भंसाली अब दोस्त नहीं रहे? ये सुपरस्टार बना झगड़े की जड़! सामने आई अनबन की कहानी

Must read


Last Updated:

चर्चाएं हैं कि रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के बीच अब पहले जैसे रिश्ते नहीं हैं. एक्टर ने अपने 40वें जन्मदिन का जश्न अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया, लेकिन संजय लीला भंसाली को नहीं बुलाया. क्या है वजह, चलिए ब…और पढ़ें

रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के बीच क्या हुआ है जानिए.

हाइलाइट्स

  • कभी थे सबसे चर्चित जोड़ी, अब नहीं साथ?
  • रणवीर के बर्थडे पर नहीं दिखे भंसाली.
  • इस एक्टर के वजह से हुई अनबन.

नई दिल्ली. रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली को लेकर जो खबरें आ रही हैं, क्या वो सहीं हैं? अगर हैं तो इस खबर के बाद कई फैंस के दिल टूट सकता है. रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर-डायरेक्टर को जोड़ी मानी जाती है. दोनों ने साथ में गोलियों की रासलीला- राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत‘ जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से जादू बिखेरा था. इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. फैंस जहां इस जोड़ी को साथ में एक बार फिर देखना चाहते थे, वहीं बॉलीवुड गलियारों से आई इन खबरों ने खलबली मचा दी है.

खबरें हैं कि एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जोड़ी अब टूट गई है. एक रिपोर्ट ने इन दोनों के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

रणवीर सिंह-संजय लीला भंसाली के बीच हुआ झगड़ा

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष के झा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ. यह झगड़ा तब हुआ जब डायरेक्टर ने अपनी आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणवीर सिंह को मुख्य लीड रोल नहीं दिया. पहले यह अटकलें थीं कि ‘बेफिक्रे’ एक्टर इस प्रोजेक्ट में मुख्य किरदार निभाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रणबीर कपूर की वजह से दोनों का रिश्ता टूटा?

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच एक बड़ा मनमुटाव हो गया है. इस दूरी की शुरुआत तब हुई जब भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणवीर को लीड रोल नहीं दिया. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर ‘लव एंड वॉर’ में मुख्य किरदार निभाएंगे, लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को कास्ट किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर को फिल्म में सेकंड लीड का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने मना कर दिया और यह रोल विक्की कौशल के हिस्से आ गया.

रणवीर सिंह का वर्क फ्रंट

रणवीर सिंह को आखिरी बार 2023 में करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया था. 2024 में वे रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो रोल में दिखे. अब वे आदित्य धर की एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं, जिसका फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर रिलीज हुआ. इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.

ऑफिशियल बयान का इंतजार

हालांकि, संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के इस ‘मनमुटाव’ की खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, रणवीर और भंसाली का रास्ता फिलहाल अलग-अलग हो गया है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

रणवीर सिंह-संजय लीला भंसाली अब दोस्त नहीं रहे? ये सुपरस्टार बना झगड़े की जड़!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article