Last Updated:
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट ‘KAP’S CAFE’ पर 12 राउंड फायरिंग हुई. बब्बर खालसा के आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने जिम्मेदारी ली. पुलिस जांच में जुटी है, कपिल ने कोई बयान नहीं दिया.
कैफ पर हुई गोलीबारी
हाइलाइट्स
- कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर 12 राउंड फायरिंग हुई.
- बब्बर खालसा के आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने जिम्मेदारी ली.
- कपिल शर्मा ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया.
जैसे ही गोलीबारी की खबर सामने आई, लोकल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस घटना को गंभीर सुरक्षा खतरे के तौर पर देख रही है और हमले के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.
बब्बर खालसा के आतंकी ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कथित आतंकी और एनआईए की वांछित लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लाडी ने ली है. उसने दावा किया है कि ये हमला कपिल शर्मा की कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में किया गया. हालांकि, अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है और कपिल की ओर से ऐसी किसी टिप्पणी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Video of a shooting at a cafe in Surrey 🇨🇦 with Toofan Singh and Harjit Singh taking credit for it.
They claim the owner, who is a comedian, made fun of the dress of Nihang Sikhs