19.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

कॉमेड‍ियन कपिल शर्मा के रेस्‍टोरेंट पर फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह लड्डी कौन? क‍िस बात की दुश्मनी

Must read


Last Updated:

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट KAP’S CAFE पर कुछ बदमाशों ने फायर‍िंग कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और वर्षों से…और पढ़ें

कनाडा में कप‍िल शर्मा के रेस्‍टोरेंट पर फायरिंग.

हाइलाइट्स

  • कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट KAP’S CAFE पर 9 जुलाई की रात फायरिंग
  • घटना की जिम्मेदारी मोस्ट वांटेडखालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली
  • आतंकी ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए माफ़ी की मांग की
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्‍टोरेंट KAP’S CAFE पर 9 जुलाई की रात फायरिंग की गई. गनीमत रही क‍ि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. कप‍िल का यह रेस्टोरेंट कनाडा के सरे शहर में है. फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का मोस्ट वांटेड आतंकी है. लड्डी पंजाब के नवांशहर जिले के गढ़पधाना गांव का रहने वाला है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. लेकिन उसकी कप‍िल शर्मा से क्‍या दुश्मनी?

सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के एक पुराने एपिसोड में निहंग सिखों के ड्रेस और व्यवहार को लेकर किए गए एक कमेंट को लड्डी और उसके समर्थकों ने धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है. लड्डी ने फायरिंग की जि‍म्‍मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट क‍िया. इसमें कहा, अगर कपिल शर्मा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो परिणाम भुगतने होंगे. हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ और मौके पर तुरंत फॉरेंसिक टीम और जांच अधिकारी पहुंच गए थे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article