19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

कोहली की राह पर गिल,पंत और जायसवाल … दिग्गज की भविष्यवाणी

Must read


Last Updated:

माइकल वॉन का कहना है कि शुभमन गिल कप्तानी में विराट कोहली से बेहतर साबित हो सकते हैं. वॉन ने कहा कि कोहली ने जो काम अकेले किया उसे शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की तिकड़ी मिलकर आगे बढ़ा सकती हैं.

माइकल वॉन ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने बतौर कप्तान शानदार शुरुआत की है
  • कप्तान बनने के बाद गिल की बैटिंग से लगातार रन निकल रहे हैं
  • माइकल वॉन ने गिल, पंत और जायसवाल को बड़ा खिलाड़ी बताया
नई दिल्ली.  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना ​​है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मिलकर उठानी होगी. वॉन ने कहा कि कोहली ने अपने समय में अकेले ही यह जिम्मेदारी उठाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आराम से आगे बढ़ रहा है. लेकिन वॉन ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि अच्छी शुरूआत का यह मतलब नहीं है कि काम पूरा हो गया है.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल वॉन ने कहा, ‘गिल, जायसवाल और पंत को भारतीय टेस्ट टीम को उसी तरह आगे ले जाना होगा जैसा विराट कोहली अकेले करते थे. मैं देख रहा हूं कि इनका ग्रुप सही तरीके से खेल रहा है. इनके पास शानदार मौका है कि वे उसी तरह ही विरासत छोड़े जैसा विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के लिए छोड़कर गए हैं. अगर ये खिलाड़ी नंबर एक टेस्ट टीम का दर्जा दिलाने वाली कोहली की ऊर्जा और इतने लंबे समय तक पड़े उनके प्रभाव के करीब भी पहुंच सके तो उनका काम अच्छा होगा.’

‘शुभमन ने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर शानदार शुरुआत की’
कोहली और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास की घोषणा की और वॉन ने कहा कि भारत में हमेशा ही प्रतिभा की भरमार रहेगी लेकिन कोहली जैसे खिलाड़ी को पाना आसान नहीं है. वॉन ने कहा, ‘आप दो महान खिलाड़ियों के संन्यास लेने या टीम से बाहर जाने के बाद आप अचानक आगे नहीं बढ़ सकते. शुभमन ने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर शानदार शुरुआत की है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजी के मामले में मुझे नहीं लगता कि टीम को बहुत संघर्ष करना पड़ेगा.’

‘कप्तान के तौर पर शुभमन इसमें बेहतर हो सकते हैं’
उन्होंने कहा, ‘यह वह प्रतिस्पर्धी ऊर्जा है जो विराट टेस्ट टीम में लेकर आए. वह वो जज्बा और उत्साह लेकर आए जिसकी आपको जरूरत होती है. वह रणनीतिक रूप से भी बहुत अच्छे थे. हालांकि कप्तान के तौर पर शुभमन इसमें बेहतर हो सकते हैं.’ प्रतिभाओं की गहराई को देखते हुए वॉन को उम्मीद है कि भारत टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बनाएगा, जो वह तीन चक्र में दो डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल में पहुंचने के बावजूद नहीं कर पाया है.बकौल वॉन, ‘भारतीय टेस्ट टीम के बारे में मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि यह टीम बहुत प्रतिस्पर्धी है. मैं चाहूंगा कि बस टीम ज्यादा निरंतर रहे. भारत में जितनी प्रतिभा है, उसे देखते हुए मैं चाहूंगा कि टीम विभिन्न क्षेत्रों अधिक प्रतिस्पर्धी रहे.’

‘कुलदीप को नहीं खिलाना समझ से परे है’
कई विशेषज्ञों की तरह वॉन भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट में खेलने और स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं खिलाने से हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘सात दिन के ब्रेक के बाद भी आप अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को नहीं खिला रहे. कुलदीप को नहीं खिलाना भी समझ से परे है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप कुलदीप को टेस्ट टीम में क्यों नहीं चाहते. यह टेस्ट मैच है जो पांच दिन तक चलता है और एक लेग स्पिनर अहम होगा. इंग्लैंड के खिलाफ उसका रिकॉर्ड शानदार है.’

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कोहली की राह पर गिल,पंत और जायसवाल … दिग्गज की भविष्यवाणी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article