19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

ब्रुक ने उठाया जीवनदान का फायदा, शतक जड़कर भारत को दिया टेंशन

Must read


Last Updated:

हैरी ब्रुक ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उन्होंने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 150 प्लस की साझेदारी की. ब्रुक और जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की वापसी करा दी है. दोनों ने 5 विकेट गिरने के बावजूद आक्रामक रुख अख्तियार क…और पढ़ें

हैरी ब्रुक ने जड़ा शानदार शतक.

हाइलाइट्स

  • हैरी ब्रुक ने मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए जड़ा शतक
  • विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बनाई धुआंधार सेंचुरी
  • इंग्लैंड की टीम 84 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी
नई दिल्ली.  विकेटकीपर जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रुक ने शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम को टेंशन में ला दिया. ब्रुक ने 137 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने चौका जड़कर सेंचुरी पूरी की. ब्रुक के टेस्ट करियर का यह 9वां शतक है.  उन्होंने 44वीं टेस्ट पारी में यह मुकाम हासिल किया. ब्रुक का भारत के खिलाफ यह पहला टेस्ट शतक है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान में 4 सेंचुरी लगाई थी जबकि न्यूजीलैंड में 3 और इंग्लैंड में दो शतक जड़े थे.  इंग्लैंड की टीम ‘बैजबॉल’ रणनीति से भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जवाब दे रही है.

एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम एक समय 84 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद ब्रुक और जेमी स्मिथ ने पारी को  संभाला. दोनों ने बैजबॉल रणनीति के तहत पारी को आगे बढ़ाया. ब्रुक और जेमी स्मिथ ने 200 से ज्यादा रन की साझेदार की.

पहलगाम आतंकी हमले के 2 महीने बाद ही पाकिस्तानी टीम को कैसे दी जा रही भारत में एंट्री? कौन ले रहा ये फैसले

जेमी स्मिथ ने 80 गेंद पर ठोकी सेंचुरी
विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी. पहले सेशन में दो विकेट गिरने के बाद भी हैरी ब्रुक के साथ मिलकर जेमी ने लगभग 7 की रन रेट से रन बना डाले. पहले सेशन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बनाए. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेमी स्मिथ ने ऐसा आक्रामक अंदाज दिखाया कि भारतीय टीम के कप्तान की प्लानिंग धरी की धरी रह गई. उन्होंने आते ही अपने हाथ खोले और टेस्ट मैच को टी20 की तरफ से खेला. महज 43 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्की की मदद से फिफ्टी ठोक डाली. इसके बाद उनका बल्ला और जोर से हल्ला बोलने लगा. उन्होंने 80 गेंद पर टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया.

91 रन के स्कोर पर छूटा जेमी स्मिथ का कैच
जेमी स्मिथ जब 91 रन पर खेल रहे थे तब उनका कैच छूट गया. 42वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर से जैमी स्मिथ का कैच ड्रॉप हो गया. जैमी ने ओवर की चौथी बॉल को सामने की ओर खेला. यहां वॉशिंगटन सुंदर के पास फॉलो-थ्रू में जैमी को कैच करने का मौका था. लेकिन सुंदर कैच को लपक नहीं पाए.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ब्रुक ने उठाया जीवनदान का फायदा, शतक जड़कर भारत को दिया टेंशन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article