Last Updated:
PM Narendra Modi Trinidad and Tobago Journey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो दौरे पर क्रिकेटरों की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने लारा से लेकर सुनील नरेन तक का जिक्र किया और कहा कि तब से अब तक द…और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भव्य स्वागत हुआ.
हाइलाइट्स
- त्रिनिदाद एंड टोबैगो दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
- पीएम ने लारा, सुनील नरेन और पूरन का जिक्र किया.
- कहा- तब से अब तक दोनों देशों की दोस्ती मजबूत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि यहां मौजूद अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज भी बिहार के बक्सर में रहा करते थे. भारत के लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या है. यहां की पीएम कमला परसाद से लेकर क्रिकेटर सुनील नरेन और निकलस पूरन के पूर्वज भारतीय हैं. पीएम मोदी ने इस पर कहा, ‘आपके पूर्वजों ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया, पर उम्मीद नहीं हारे. हर मुश्किल को जीता. गंगा और यमुना को भले ही पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल में रामायण को ले गए. अपनी मिट्टी छोड़ी, पर नमक नहीं. वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे. वे सब एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे जो एक देश से दूसरे देश पहुंचे लेकिन अपनी संस्कृति नहीं भूले.’


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें